Doon Prime News
uttarakhand

बड़ी खबर: संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली वृद्ध महिला की लाश, पुलिस कर रही है जांच, जानिए क्या है पूरा मामला।

महिला

आज दिनांक 10-07-22 को 16:00 बजे के आसपास डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई थापा गली मे एक कमरे मे एक वृद्द महिला चित अवस्था मे पडी है सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके पर एक वृद्द महिला शिमला देवी पत्नी रामस्वरूप उम्र 75 वर्ष मूल निवासी ग्राम रामपुर मनिहारान थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी थापा गली सेलाकुई जनपद देहरादून कमरे में बिस्तर पर चित पड़ी हुई थी। थोड़ी देर बाद मृतिका का बेटा प्रदीप भी आ गया। मौके पर अन्य पड़ोसी मौजूद थे। मृतका के परिजनों की मौजूदगी में महिला पुलिसकर्मी से मृतका के शव का निरीक्षण कराया गया तो निरीक्षण में महिला के गले पर हल्के काले धब्बे दिखाई दिए। जिस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो मृतका के कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है घटनास्थल की नियमानुसार वीडियोग्राफी फोटोग्राफी की गई तथा मृतका के शव को नियमानुसार कब्जे पुलिस में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई और शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया है पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई थी।

मृतका शिमला देवी अपने पुत्र प्रदीप व परिजनों के साथ थापा गली में निवास करती है विगत 3 माह से थापा गली में उनके मकान का निर्माण चल रहा है जिस पर वह अपने निर्माणाधीन मकान के सामने प्रहलाद के मकान में किराए में रह रहे थे। विगत 3 दिन से मृतका शिमला देवी का पुत्र प्रदीप घर से बाहर गया हुआ था और आज 2-3 बजे के आस पास उनके द्वारा अपनी माता से वार्ता करनी चाही और अपने पड़ोसी किरायेदारों को बात करने के लिए कहा गया तो पड़ोसियों ने जाकर देखा कि शिमला देवी अपने बिस्तर पर चित्त पड़ी हुई है।

यह भी पढ़े- अगर आप चाहते हैं कि आपके शरीर से गंदा केलोस्ट्रोल हो जाए खत्म, तो जरूर अपनाएं इस पौधे के पत्ते, होते हैं काफी फायदेमंद।

इसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा प्रदीप को दी गई तो प्रदीप ने देहरादून से ही पुलिस को सूचना दी और सेलाकुई के लिए चल दिया। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जिसमें मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है बाद पोस्टमार्टम अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। मामले में अभी तक मृतका के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है घटना की जांच की जा रही है।

Related posts

केदारनाथ के बाद अब 12 को बद्रीनाथ में बंद की चेतावनी, जानें क्यों ?

doonprimenews

Uttarakhand :2फरवरी को सरकार को ड्राफ्ट सौंपेगी यूसीसी कमेटी, सीएम धामी ने बताया आगे का मास्टर प्लान

doonprimenews

अगर आप भी चार धाम यात्रा का मन बना रहे हैं तो , जरूर पढ़ें यह खबर।

doonprimenews

Leave a Comment