Udham Singh Nagar से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि Udham Singh Nagar के किच्छा स्कूली बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी हादसे में बस में सवार छह बच्चों को गंभीर चोटें आई है जबकि कुछ बच्चे हल्के चोटिल हुए हैं इन 6 बच्चों में से 3 बच्चों के पैर में फैक्चर हुआ है वहीं, सभी घायल बच्चों को रुद्रपुर के निजी Hospital में Admit कराया गया है बस में कुल 23 बच्चे सवार थे।
यह भी पढ़े – बुमराह के बाद हर्षल पटेल ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, जमकर की मारे रन
बता दें कि हादसा मंगलवार की सुबह 6:30 बजे सितारगंज पानीपत National Highway- 74 मैं पढ़ने वाली यूपी के सिरसा चौकी क्षेत्र में हुआ बताया गया है कि किच्छा स्थित सेंट पीटर स्कूल की चलती बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा बहुत ही बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और बस सड़क के बीच में divider पर चढ़ गई, गनीमत रहेगी बस पलटी नहीं वरना ज्यादा बच्चे घायल हो सकते थे वहीं,जो बच्चे हादसे में घायल हुए हैं उनके पैर और सिर पर चोटें आई है।