Demo

Uttarakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक बार फिर Uniform civil code पर Uttarakhand सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कानून की जरूरत पर बल दिया उधम सिंह नगर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान धामी ने कहा है कि Uttarakhand की तरह सभी राज्यों को इस तरह का कानून अमल में लाना चाहिए।

बता दें कि UCC के अलावा धामी ने नई शिक्षा नीति पर भी बातचीत करते हुए Dehradun में 2 दिन के चिंतन शिविर का शुभारंभ किया है और राज्य के शिक्षा विभाग से कहा है कि Uttarakhand के सरकारी स्कूलों में छात्रों की घट रही संख्या जैसी समस्याओं के हल पर विचार करेंगे।

इसी के साथ शिक्षा का स्तर और quality सुधारने पर बातचीत के लिए Dehradun में आयोजित शिक्षा विभाग के चिंतन शिविर में पहुंचे सीएम धामी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में घट रही छात्र संख्या जैसे बड़े सवालों पर अब सोचना होगा प्रदेश में कुल 1 लाख 95 हजार सरकारी कर्मचारी है जिनमें से शिक्षा विभाग में 70 हजार है धामी ने कहा है कि लंबी योजनाएं बनाएं अगले 3 साल में क्या करेंगे 10 काम नहीं एक काम करें लेकिन ऐसा करें कि धरातल पर उसका असर दिखाई दे।

वहीं,शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत की उपस्थिति में इस चिंतन शिविर में धामी ने दोहराया कि Uttarakhand नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है वहीं Uttarakhand में 5 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका के रूप में तब्दील किया जाएगा यहां प्री प्राइमरी की कक्षाएं लगेंगे इससे पहले धामी ने काशीपुर में कन्याओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने UCC पर बातचीत की।

यह भी पढ़े – Indian Railways: रात में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, Indian Railway ने शुरू कि यह बड़ी सुविधा।

आपको बता दें कि धामी ने Uniform civil code के लिए रिटायर्ड जस्टिस रंजन प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में कमेटी बनाए जाने के बाद दोहराते हुए कहा कि लोगों को इस कानून के संबंध में सभी पक्षों से बातचीत के आधार पर यह कमेटी सिफारिशें देगी इसके बाद उन्होंने अन्य राज्यों से इस कानून के लिए अपील करते हुए कहा कि हमें अपने राज्य में इस कानून के लिए लोगों का साथ मिला हमें आशा है कि Uttarakhand की तरह अन्य सभी राज्य में भी अपने हिसाब से UCC लागू करने का कदम उठाएंगे।

Share.
Leave A Reply