केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कि ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में संक्रमण के कारण 23 लोगों कि मौत के साथ भारत में कोरोनावायरस के 17,070 उसके लिए नए मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कुल 14,413 डिस्चार्ज हुए हैं। कुल रिकवरी दर लगभग 98.55 प्रतिशत और कुल रिकवरी डेटा 4,28,36,906 तक पहुंच गया है
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज दिखाया है कि भारत में कोरोनावायरस के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,07,189 हो गए हैं कल पंजीकृत सक्रिय मामले 1,04,555 थे ।
देखिए एक्टिव केस।
24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोनावायरस केसलोड में 2,634 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.24 शामिल हैं।
यह भी पढ़े – भारतीय सेना ने मार गिराया एक और आतंकी, देहरादून के इस इंस्टिट्यूट से किया था होटल मैनेजमेंट का कोर्स ।
आंकड़ों के मुताबिक 28 फरवरी को कोविड-19 के मामले 1,02 ,601 थे 1मार्च को यह घटकर 92,472 रह गया। देश में मरने वालों की कुल संख्या 5,25,139 है भारत में कोविड-19 के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी 1 जुलाई को दैनिक सकारात्मक दर 3.40 प्रतिशत दर्ज की गई थी।