Doon Prime News
nation

कांवड यात्रा शुरू होने से पहले पूरी हो तैयारियांः सुबोध उनियाल

आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने तीन जिलों पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार के आला अधिकारियों के संग की बैठक
ऋषिकेश।
आगामी कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन के गेस्टहाउस गंगा रिसोर्ट में आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आला अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में तीन जिलों टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी के आला अधिकारियों के संग आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक की। इसमें कैबिनेट मंत्री ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पार्किंग, सड़कों, पेयजल, चिकित्सा एवं सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने शीघ्र ही इन व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, रामझूला, स्वर्गाश्रम, तपोवन, नीलकंठ आदि जगहों पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता है। बीते दो वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण कांवड़ यात्रा बंद रही, इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद की जा रही है। इसके मद्देनजर कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े –Udaipur Murder case : कन्हैयालाल को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पता चला ये बातें
मौके पर जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी पौड़ी विजय जोगदंडे, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह, एसपी ग्रामीण देहरादून कमलेश उपाध्याय, एसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत, लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता मौहम्मद आरिफ खान, सीएमओ टिहरी संजय जैन, चिकित्साप्रभारी फकोट जगदीश जोशी, नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ईओ तनवीर मारवाह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Big Breaking- आईए हम बताते हैं आपको कैसा है धामी सरकार का यूनिफॉर्म सिविल कोड का होने वाला कानून, देश भर में धामी सरकार के UCC की मच रही धूम

doonprimenews

Petrol price : फिर सस्ता हो सकता है पेट्रोल, हो सकती है बड़ी कटौती, यहां देखिए कैसे

doonprimenews

Big Breaking- एम्स हॉस्पिटल (AIIMS Hospital) के आपातकालीन वार्ड में लगी भीषण आग, तुरंत मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

doonprimenews

Leave a Comment