Dehradun से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की जिलाधिकारी Dehradun डॉक्टर R. Rajesh Kumar का किसी व्यक्ति द्वारा Social Media पर जिलाधिकारी के फोटो लगाकर फेक ID बनाकर संचालन किया जा रहा है।
बता दे की जिसकी जानकारी उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया है। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई कि कोई व्यक्ति जिलाधिकारी (उनके) के नाम से फेक ID से वार्तालाप करते हैं तो तत्काल थाने अथवा CYBER Cell के Number 1930 पर शिकायत दर्ज करें।