Demo

Indian Cricket Team के पूर्व खिलाड़ी Mohammad Kaif द्वारा विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी गई है। Rishabh Pant South Africa के खिलाफ बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, हालांकि वह 5 Matches में एक हाफ सेंचुरी भी नहीं जमा पाए थे। जिसके चलते उनकी खराब फॉर्म पर निशाना साधा जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें T-20 World Cup 2022 की Team से बाहर निकाला जा सकता है। जबकि Mohammad Kaif द्वारा इस सब बातों से Rishabh Pant का बचाव किया गया है।

Mohammad Kaif द्वारा Rishabh Pant का किया गया बचाव।

बता दे की Indian Cricket Team, England पहुंच चुकी है। जहां उन्हें अंग्रेजों के साथ एक Test Match के अलावा 7, 9 और 10 July को 3 Matches की T-20 सीरीज खेलनी है। जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant को कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा, क्योंकि उन्हें England दौरे पर कुछ बड़ी पारियां खेलकर फॉर्म में लौटना होगा नहीं तो T-20 World Cup 2022 की Team में उनका बना रहना मुश्किल हो सकता है।

क्योंकि, वह India में खेली गई 5 Matches की T-20 सीरीज में Africa के खिलाफ कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, IPL में भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन रहा। Rishabh Pant द्वारा IPL 2022 में 30.90 की औसत और 151.78 के Strike Rate से 340 Run बनाए गए। वहीं Rishabh Pant के T-20 World Cup खेलने को लेकर Mohammad Kaif द्वारा कहा गया कि,

‘वह Team में होंगे (T-20 World Cup के लिए)। लेकिन उनके लिए England का दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, आप जल्द से जल्द फॉर्म में आना चाहते हैं क्योंकि October में T-20 World Cup जैसे काफी महत्वपूर्ण Tournament आ रहे हैं। आप Rishabh Pant को तूफानी और अपना बेस्ट प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं

‘Mohammad Kaif द्वारा माना गया की Rishabh Pant फॉर्म में नहीं हैं’

इस साल Team India को Asia Cup और T-20 World Cup 2022 के रूप में बड़े Tournament खेलने हैं। कहा जा रहा है की जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज Rishabh Pant अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह T-20 मैचों में खुलकर बल्लेबाजी करते हैं। जिसका फायदा Team India को World Cup में मिल सकता है।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड क्रिकेट टीम में सिलेक्शक के लिए मांगे जा रहे थे लाखों रूपये, सीएचयु पर लगे आरोप, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

Mohammad Kaif द्वारा माना गया कि Rishabh Pant बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उन्हें फिर से फॉर्म में लाने के लिए Team Management का सपोर्ट मिला है। उन्हें इस अवसर को दोनों हाथों से लूट लेना चाहिए। Mohammad Kaif ने सोमवार को Sony Sports के साथ बातचीत में कहा की,

World Cup (Team) में, अभी भी कुछ महीने मिले हैं। Rishabh Pant भारत के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। अभी, उनका फॉर्म शायद सबसे अच्छा नहीं है। उनके पास X-Factor है, और भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का कौशल है.’

Share.
Leave A Reply