आप सब को जानकर बहुत ही हैरानी होगी की मासुम दिखने वाले Preeti Zinta इस 31 जनवरी को 45 साल की हो जाएगी बता दें कि इस बात को हकीकत ना मान पाने के पीछे Preeti Zinta की फिटनेस वह ब्यूटी का कमाल है तो आइए Preeti Zinta के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनकी फ्लालेस बॉडी और ब्यूटी सीक्रेट के बारे में बताते हैं
वहीं, डिंपल वाली स्माइल के लिए प्रसिद्ध Preeti Zinta अपने Instagram पर धूम मचा रही है ग्लूट ब्रिज एक्सरसाइज का कोर वाला रूप देखकर हम सभी को प्रेरणा मिल रही है वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री Preeti Zinta फंक्शन के सामने कैमरे में पोज दे रही हैं और इन कपड़ों में इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
यह भी पढ़ें – *IPL 2023 का एक मैच होगा 105 करोड़ से भी अधिक का, अब इस चैनल में देख पाएंगे आईपीएल*
आपको बता दें कि @FS Star News एक यूट्यूब अकाउंट से यह Video share किया है बता दें कि इस वीडियो ने सबका मन मोह लिया है अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।