Doon Prime News
nation

Monkeypox को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट, राज्य के स्वास्थय महानिदेशालय में जारी किये ये निर्देश ।

Monkeypox

देश में तेजी से फैल रहे Monkeypox को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस संदर्भ में एडवाइजरी जारी कर दी है स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने मंगलवार को सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं एडवाइजरी में बताया गया है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले 21 दिन में किसी देश की यात्रा की है जहां हाल ही में Monkeypox के मामले मिले हैं या फिर इस बीमारी के संदिग्ध मामलों की पहचान हुई है वह चिकित्सक से जांच कराएं जिन लोगों में बुखार के साथ शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह भी तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें।

वहीं Monkeypox से संक्रमित अथवा संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति भी अपनी जांच कराएं सभी जिलों के सीएमओ को आदेश दिए गए हैं कि Monkeypox के संदिग्ध मरीजों को चिन्हित अस्पतालों में तब तक पृथक किया जाए जब तक कि संबंधित व्यक्ति के सभी गांवों पर नई त्वचा की नई परत नहीं बन जाती है कई देशों में तेजी से फैल रही Monkeypox के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश अनुसार उत्तराखंड सरकार ने Monkeypox के प्रबंधन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं

यह भी पढ़ें – *उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ते की दर बढ़ाकर कि 31फीसदी*

आपको बता दें कि सरकार ने दावा किया है कि देश में अभी तक Monkeypox की बात का कोई मामला सामने नहीं आया है Monkeypox चेचक की तुलना में हल्का होता है इसके लक्षण बुखार सिर दर्द शरीर पर दाने और फ्लू जैसे होते हैं यह लक्षण अपने आप ही 3 हफ्ते के अंदर चले जाते हैं इसके अलावा Monkeypox शरीर में लिम्फ नोड्स या ग्रंथियों को भी बढ़ा देता है Monkeypox के संपर्क में आए अधिकतर लोगों को केवल बुखार शरीर में दर्द ठंडा लगना थकान का अनुभव हुआ है अगर संक्रमण अधिक गंभीर होता है तो चेहरे और हाथ पर दाने और घाव हो सकते हैं जो धीरे-धीरे शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल सकते हैं।

Related posts

रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने 15 दिसंबर तक का गन्ना किसानों का किया भुगतान

doonprimenews

Google play store से हटाने जा रहा है 9 लाख के करीब एप, ये है कारण

doonprimenews

मानसून के देश में दस्तक देने के साथ ही मौसम विभाग का अलर्ट, हो जाएं सावधान

doonprimenews

Leave a Comment