LPG gas cylender price cut : देश भर में पिछले कुछ समय से LPG gas cylinder के दाम लगातार आसमान छू रहे थे। लगातार commercial और domestic gas cylinder के दामों में तेल कंपनियों के द्वारा बढ़ोतरी की जा रही थी, लेकिन अब ग्राहकों के लिए तेल कंपनियों की ओर से थोड़ी राहत की खबर सामने आई है।
दरअसल तेल कंपनियों के द्वारा 1 जून 2022 से commercial LPG gas cylinder के नए दाम जारी कर दिए गए है। इस rate list के अनुसार Indian Oil Corporation के द्वारा commercial LPG gas cylinder price में करीब ₹135 की कटौती की गई है। अब इंडेन का कमर्शियल गैस सिलेंडर आपको ₹135 सस्ता मिलेगा।
जहां एक ओर तेल कंपनियों के द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है, तो वही दूसरी ओर domestic LPG gas cylinder price नहीं घटाए गए है। इस महीने 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम न तो बड़ा ही गए हैं और नहीं घटाए गए, जबकि 7 मई को ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में ₹50 की बढ़ोतरी की गई थी। उसके बाद 19 मई को भी इसके दामों में बढ़ोतरी हुई थी।
Indian Oil द्वारा जारी की गई new rate list के अनुसार 19 किलो वाले commercial gas cylinder का price दिल्ली में 2354 की जगह 2219 रुपए, कोलकाता में 2454 की जगह 2322 रुपए का मिलेगा।