Demo

Sidhu Moosewala Murder के बाद से लगातार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पंजाब के DGP के द्वारा प्रेस कान्फ्रेस करके हत्या की जांच को लेकर अपडेट दिए गए थे और अब इसपर कुछ और खुलासे हुए है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को इस हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसमे एक शूटर शाहरुख है। शाहरुख ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार Shahrukh के द्वारा SIT को बताया गया है, कि Sidhu Moosewala को मारने के लिए उसे सुपारी Laurance Bishnoi और Goldy Barar के द्वारा दी गई थी। इसके साथ ही शाहरुख के द्वारा कुल 8 ऐसे लोगों के नाम बताए गए हैं जिनके द्वारा सिंधु की हत्या करने में उसकी मदद की गई थी।

शाहरुख के द्वारा जिन 8 लोगों के नाम लिए गए हैं, उनमें एक नाम बहुत चौंकाने वाला है और यह नाम है Famous Punjabi singer Mankirt Aulakh के मैनेजर सचिन का । शाहरुख के अनुसार बताया गया कि सिद्दू मूसे वाला की हत्या में 1. गोल्डी बराड़

  1. लॉरेंस बिश्नोई
  2. सचिन (मनकीरत औलख का मैनेजर)
  3. जग्मू भगवानपुरिया
  4. अमित काजला
  5. सोनू काजल और बिट्टू (दोनों हरियाणा के)
  6. सतेंदर काला (फरीदाबाद सेक्टर 8)
  7. अजय गिल ने उसकी मदद की थी

ये भी पढ़ें : Sidhu Moosewala पर फायरिंग का वीडियो आया सामने, साफ सुनी जा रही गोलियों की आवाज, देखिए वीडियो

इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट की माने तो Sidhu Moosewala murder की सुपारी देने वाले गोल्डी बरार के द्वारा शाहरुख से सिगनल ऐप के जरिए बातचीत की गई थी। इसके साथ ही उसने यह भी बताया है, लॉरेंस बिश्नोई जेल से भी फोन पर बात करता है और वही से सुपारी देता है

Share.
Leave A Reply