Doon Prime News
nation

Petrol Price में हुई कटौती, सरकार ने इतने रुपए घटा दी है एक्साइज ड्यूटी, ये होंगी नई कीमतें

Petrol

Petrol Price cut : देशभर में लोग बढ़ती हुई महंगाई से परेशान थे और इसमें Petrol Diesel price आग में घी डालने का काम कर रही थी।लेकिन अब महंगाई की मार झेल रही देश की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी देखने को मिल रही है।ये खुशखबरी पेट्रोल डीजल के दामों में हुई कटौती के रूप में सामने आई है।

आज केंद्र सरकार के द्वारा देश की जनता को पेट्रोल डीजल की excise duty में कटौती करते हुए बड़ी राहत दी गई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बताया गया कि Petrol पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी यानी कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपए की कटौती की गई है, जबकि Diesel में 6 रुपए की कटौती कर दी गई है।

सरकार के इस फैसले के बाद आप Petrol Diesel Price में हमें कटौती देखने को मिलेगी। जहां पैट्रोल में 8 रुपए excise duty कम होने से Petrol price ₹9 रुपए 50 पैसे कम हो जाएगा, तो वहीं Diesel Price भी ₹7 प्रति लीटर कम हो जाएगा। इसके साथ ही सरकार के द्वारा प्लास्टिक उत्पादों पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : Navjot Singh Sidhu Jail : नवजोत सिद्धू को हुई जेल, 33 साल पुराना है मामला, ये है कारण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक उत्पादों के लिए बिचौलियों और कच्चे माल पर सरकार के द्वारा कस्टम ड्यूटी कम करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि यहां भारत आयात पर निर्भर है। इसके साथ ही स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी सरकार के द्वारा आयात शुल्क कम कर दिया गया है।

Related posts

क्या Tiktok की एक बार फिर भारत में होगी वापसी? जाने इस खबर में

doonprimenews

CBSE के छात्रों ने सरकार से की मांग ,कहा Term में Best score के आधार पर करें Result जारी।

doonprimenews

आज का इतिहास, 16 August को यहाँ बड़े पैमाने पर भड़के थे दंगे, जिसमे कई लोगों को गंवानी पड़ी अपनी जान

doonprimenews

Leave a Comment