नैनीताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि बीते दिन यहां शादी समारोह के दौरान एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है शादी में जयमाला कार्यक्रम के दौरान किसी ने दूल्हे को गोली मार दी खून से लथपथ दुल्हा नीचे गिर पड़ा गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई दूल्हे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया गोली किसने मारी और वारदात की वजह क्या है यह अब तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं, बताया गया है कि दूल्हे की पीठ में गोली लगी है उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है सूचना के मुताबिक चंपावत के देवीधुरा में रहने वाले दीवान सिंह लमगड़िया के छोटे बेटे विजय का रिश्ता सुनकोट गांव में रहने वाली युवती से हुआ था बीते दिन बारात चंपावत से नैनीताल पहुंची हंसी खुशी के माहौल में शादी की रस्में चल रही थी फिर जयमाला की बारी आई सभी लोग स्टेज पर थे दूल्हा-दुल्हन पर फूल फेंके जा रहे थे तभी गोली चलने की आवाज आई और एक गोली सीधे विजय की पीठ में आकर लगी मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए थोड़ी देर तक कोई समझ ही नहीं पाया कि आखिरकार यह हुआ क्या बाद में दूल्हे पर नजर पड़ी तो वह खून से लथपथ स्टेज पर गिरा हुआ था।
यह भी पढ़े – Mumbai Indians में शामिल हुआ Uttarakhand का ये खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव की लेगा जगह
आपको बता दें कि घटना के बाद मौके पर हंगामा होने लगा वहीं लोग इधर-उधर भागने लगे गोली मारने वाले की खोजबीन भी शुरू हुई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई मंगल गीत की जगह रोने और चीख-पुकार की आवाजें सुनाई देने लगी इसी के साथ घायल दुल्हन विजय को आनन-फानन में प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया दूल्हे की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है वारदात की वजह का पता नहीं चल सका वही पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है।