मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फैन फॉलोइंग के मामले में आईपीएल में अन्य सभी टीमों को पीछे कर देती है,लेकिन आईपीएल 2022 दोनों ही टीमों के लिए सबसे बुरा सपना रहा। जो टीमें पिछले सीजन तक आईपीएल जीतने की प्रबल दावेदार रहती थी, वह इस सीजन में बाहर होने वाली सबसे पहली दो टीम बन गई है। कल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को मैच हराकर सीजन में उनकी बची खुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।
कल हुए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में तिलक वर्मा मुंबई के हीरो रहे। तिलक वर्मा ने जो बल्लेबाजी की उस के दम पर ही मुंबई इंडियंस चेन्नई को हराने में सफल रही। वरना लग रहा था कि चेन्नई इस मैच को बचा लेगी और न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि तिलक वर्मा ने फील्डिंग में भी कमाल किया।
ये भी पढ़ें : मुकेश चौधरी ने मारी यॉर्कर और उड़ गए ईशान किशन के होश, हवा में उड़ती स्टंप का वीडियो आया सामने,देखिए वीडियो
दरअसल ब्रावो बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच का 13वा ओवर चल रहा था। कुमार कार्तिकेय ब्रावो को अपने ओवर की दूसरी गेंद डालते है और वह गेंद फुलटोस हो जाती है और ब्रावो ने उसे एक्स्ट्रा कवर की ओर खेल देते है, जिस पर तिलक वर्मा ने हवा में उछलते हुए कमाल का कैच पकड़ लिया। इस केस को पकड़ने के लिए उन्हें 0.57 सेकंड का ही रिएक्शन टाइम मिला। देखिए वीडियो