NE

News Elementor

What's Hot

देहरादून में डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला, वर्दी फाड़ी, एक कांस्टेबल घायल, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

देहरादून: राजधानी देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र में बीती 14 अप्रैल की रात एक जागरण के दौरान तेज डीजे की आवाज बंद कराने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में एक कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी गई, जबकि दूसरे के सिर पर वार कर उसे गंभीर

देहरादून: राजधानी देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र में बीती 14 अप्रैल की रात एक जागरण के दौरान तेज डीजे की आवाज बंद कराने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में एक कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी गई, जबकि दूसरे के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने सात नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर्रावाला क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में जागरण कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था, जहां देर रात तक डीजे तेज आवाज में बजाया जा रहा था। डीजे की आवाज से परेशान होकर एक स्थानीय निवासी ने 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पांच दिन की नवजात बच्ची है, जो तेज आवाज के कारण लगातार रो रही है।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हर्रावाला चौकी से कांस्टेबल आशीष राठी और मंजीत सिंह मौके पर पहुंचे और डीजे संचालक को आवाज कम करने के निर्देश दिए। पहली बार समझाने के बाद डीजे की आवाज कम कर दी गई और पुलिस वहां से लौट गई।

हालांकि कुछ समय बाद फिर से डीजे की आवाज तेज कर दी गई, जिससे परेशान होकर शिकायतकर्ता ने दोबारा पुलिस को सूचना दी। दोबारा मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब डीजे बंद करने को कहा तो वहां मौजूद गोलू, सागर, निक्कू और अन्य लोगों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी। बहस के बाद स्थिति बिगड़ गई और कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

आरोप है कि हमलावरों में अनिल, सौरव, अंकित पासवान, विनय पासवान समेत कई पुरुष और महिलाएं शामिल थीं। इन सभी ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करने के साथ-साथ उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दीं। इस दौरान कांस्टेबल आशीष राठी की वर्दी फाड़ दी गई और उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।

हर्रावाला चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कांस्टेबल आशीष राठी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

यह भी पढें- उत्तरकाशी में 853 करोड़ की सिलक्यारा टनल परियोजना का ऐतिहासिक ब्रेकथ्रू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में गूंजा विकास का शंखनाद – गंगोत्री-यमुनोत्री के बीच यात्रा होगी अब 26 किलोमीटर कम”

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read