उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन होने वाले हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन घटनाओं पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। इसी कड़ी में एक और दर्दनाक सड़क हादसा देहरादून जिले के विकासनगर-चकराता क्षेत्र में हुआ, जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़े
यह भीषण सड़क दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर द्वार डांडा के पास हुई। लेवरा गांव के चार निवासी एक अल्टो कार में सवार होकर बुधेर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार द्वार डांडा के समीप पहुंची, अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे गहरी खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने किया रेस्क्यू
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और क्षेत्रीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान की देखरेख में ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान प्रकाश (32) पुत्र टोलू और गुड्डू (33) पुत्र नंदिया, ग्राम लेवरा, तहसील चकराता के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में गजेंद्र (28) पुत्र तुलसी और शेरू (29) पुत्र नैणू, ग्राम लेवरा, तहसील चकराता शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सड़क हादसों पर रोकथाम की जरूरत
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अधिकतर हादसे या तो तेज रफ्तार, अनियंत्रित वाहन, या फिर संकरी और खतरनाक पहाड़ी सड़कों के कारण होते हैं। प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह के दर्दनाक हादसों को टाला जा सके।