होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन 9 मार्च से 27 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को लालकुआं से चलेगी और 10 मार्च से 28 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से वापसी करेगी। कुल आठ फेरे पूरे किए जाएंगे।
ट्रेन का समय और रूट:
05045 लालकुआं-राजकोट होली विशेष ट्रेन-
लालकुआं से प्रस्थान: दोपहर 13:10 बजे
किच्छा: 13:38 बजे
बहेड़ी:13:56 बजे
अगले दिन वांकानेर जं. से 16:45 बजे रवाना होकर 18:10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
कोच की संरचना:
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के अनुसार, ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे: – 2 एसएलआरडी कोच – 10 स्लीपर कोच – 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच – 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच – 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कोच
यह विशेष ट्रेन होली के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है, जिससे यात्रा सुगम और आरामदायक हो सके।