NE

News Elementor

What's Hot

फिर से मां बनने वाली है Anushka Sharma? Virat को फिर मिलेगी खुशखबरी, ऐसे हुआ खुलासा

यह तो सभी जानते हि हैं कि Anushka Sharma और Virat Kohli देश के सबसे popular couples में से एक हैं। हाल ही में दोनों मालदीव Maldives में छुट्टियां मना कर लौटे हैं। वहां से वापस लौटने ही उन्हें Mumbai के एक Hospital के बाहर spot किया गया। Anushka और

यह तो सभी जानते हि हैं कि Anushka Sharma और Virat Kohli देश के सबसे popular couples में से एक हैं। हाल ही में दोनों मालदीव Maldives में छुट्टियां मना कर लौटे हैं। वहां से वापस लौटने ही उन्हें Mumbai के एक Hospital के बाहर spot किया गया। Anushka और Virat का यह वीडियो Video Social media पर जैसे ही Virul हुआ लोगों ने अपने अपने कयास लगाने शुरू कर दिए। आपको बता दें कि ज्यादातर लोगों का कहा है कि लगता है कि Anushka दोबारा मां बनने वाली हैं। Users ने दोनों को दूसरे बच्चे की बधाई देनी भी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें – *अस्थमा को कंट्रोल में रखने के लिए फायदेमंद है Brown sugar, जानिए कैसे करें इस्तेमाल*

बताया गया है कि 13 जून को Anushka और Virat मुंबई के kokilaben Ambani Hospital के बाहर नजर आए। वहीं,Anushka जहां येलो और व्हाइट लाइनिंग ड्रेस में दिखीं, तो वहीं Virat ने व्हाइट कलर की टीशर्ट पहनी हुई थी। बता दें कि दोनों को साथ Doctor के यहां जाते देख Fans ने अंदाजा लगा लिया कि Anushka pregnant हैं। Social media पर तो बधाइयों का दौर भी शुरू हो गया। जबकि सच्चाई कुछ और है।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read