NE

News Elementor

What's Hot

Uttarakhand breaking- OLX पर किराये के नाम पर महिला से 13 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को STF ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री Uttarakhand के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को CYBER अपराधियो द्वारा जनता से ठगने वाले पर सख्त कार्यवाही पर Police महानिदेशक Uttarakhand द्वारा STF व CYBER Police को दिशा निर्देश दिए गए जिसपर CYBER Police थाना Uttarakhand द्वारा भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गईं। विगत दो दिवस

मुख्यमंत्री Uttarakhand के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को CYBER अपराधियो द्वारा जनता से ठगने वाले पर सख्त कार्यवाही पर Police महानिदेशक Uttarakhand द्वारा STF व CYBER Police को दिशा निर्देश दिए गए जिसपर CYBER Police थाना Uttarakhand द्वारा भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गईं।

विगत दो दिवस मैं साइबर थाने/एसटीएफ द्वारा दो अलग अलग राज्यों में दो अलग अभियोगो मैं दो साइबर गिरोह पर प्रभावी करवाई की गयी है।

OLX प्लेटफार्म पर किराये के नाम पर देहरादून निवासी श्रीमती लवलीन कुकरेजा से 13 लाख की साइबर धोखाधड़ी में अभियुक्त शरीफ गिरफ्तार।

यह भी पढ़े- बड़ी खबर : Gas Cylinder को लेकर फिर लगा झटका, अब ये काम भी हुआ महंगा।

अभियुक्त से फ्रॉड के लिए इस्तमाल किए जा रहे 3 ATM Card 05 Mobile SIM एवं 02 Mobile के साथ 1.48 नकद धनराशि बरामद। गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम दोबारा मेवात साइबर के गढ़ में गिरफ्तारी हेतु भेजी जा रही है

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read