NE

News Elementor

What's Hot

गोली मारकर हत्या करने वाले इनामी बदमाश को STF ने तेलंगाना से किया गिरफ्तार।

मिशन 15 दिवस,यात्रा 5000 किलोमीटर से ज्यादा,तलाश तेलंगाना व आंध्र प्रदेश राज्य।भीषण गर्मी,भाषा की दिक्कत,कानूनी प्रक्रिया की जटिलता और टारगेट लगातार जगह बदल कर छिपना। पचास हजार का ईनामी वसीम और STF Team से हाथापाई और मिर्ची पाउडर डाल कर फरार होने वाला गिरफ्त में STF उत्तराखंड Team से हाथापाई

मिशन 15 दिवस,यात्रा 5000 किलोमीटर से ज्यादा,तलाश तेलंगाना व आंध्र प्रदेश राज्य।भीषण गर्मी,भाषा की दिक्कत,कानूनी प्रक्रिया की जटिलता और टारगेट लगातार जगह बदल कर छिपना।

पचास हजार का ईनामी वसीम और STF Team से हाथापाई और मिर्ची पाउडर डाल कर फरार होने वाला गिरफ्त में

STF उत्तराखंड Team से हाथापाई और मिर्च पाउडर डाल कर तेलंगाना में घटना करने वाले सभी को STF Team ने पहुंचाया सलाखों के पीछे।

STF

मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी, वर्ष 2019 से मर्डर में पचास हज़ार का ईनामी बदमाश विजयवाड़ा,आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

दिनाक 20/12/19 को थाना गंगनहर हरिद्वार में रुड़की कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या करने वाले ईनामी बदमाश को किया विजयवाड़ा से गिरफ्तार।

यह भी पढ़े- बड़ी खबर : Gas Cylinder को लेकर फिर लगा झटका, अब ये काम भी हुआ महंगा।

दिनांक 21/12/21 को पुलिस स्टेशन राजेंद्र नगर,जनपद साइबराबाद, तेलंगाना में दबिश के दौरान फरार कराने में रूबी व सलमान को भी किया। अलग अलग स्थान से गिरफ्तार। थाना राजेंद्र नगर में अपराध संख्या 2545/21 धारा 353 आईपीसी में किया गया था दर्ज।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read