NE

News Elementor

What's Hot

IPL 2023 का एक मैच होगा 105 करोड़ से भी अधिक का, अब इस चैनल में देख पाएंगे आईपीएल

जैसे कि सभी जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बनी हुई है। और इसकी वजह है आने वाले 5 सालों के लिए इसके बिकने वाले मीडिया राइट्स IPL के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स के लिए कई बड़ी कंपनियों में जंग

जैसे कि सभी जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बनी हुई है। और इसकी वजह है आने वाले 5 सालों के लिए इसके बिकने वाले मीडिया राइट्स IPL के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स के लिए कई बड़ी कंपनियों में जंग देखने को मिली है और इसी दौरान काफी बड़ी बोलियां भी लगी है।

यही वजह है कि इंडियन प्रीमियर लीग ने इतिहास रचते हुए अगले 5 सालों के लिए मीडिया राइट्स की बोली में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । बताया जा रहा है कि यह बोली फिलहाल 44,075 करोड़ रुपए पर आकर रूकी हुई है और ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीवी के राइट्स सोनी टीवी ने खरीद लिए हैं।

IPL 2023 से IPL 2027 तक के लिए टीवी राइट्स 57.5 करोड रुपए डिजिटल राइट्स 50 करोड़ रुपए में बिके हैं। जिसका मतलब यह है कि एक मैच की कीमत कुल 105.5 करोड़ होगी

यह भी पढ़ें – *Petrol Diesel price : आम जनता पर तेल कंपनियां महरबान, आज भी आई ये खुशखबरी।*

आपको बता दें कि इस ऑक्शन के बाद IPL इंग्लिश प्रीमियर लीग को भी पीछे छोड़ दिया है। बताया गया है कि अब मीडिया राइट्स के मामले में आईपीएल लीग से आगे सिर्फ नेशनल फुटबॉल लीग ही है। ऐसे में अगर आने वाले समय में भारत के लिए दुनिया की सबसे महंगी लीग बन जाती है तो फैंस को कोई अतियोक्ति नहीं होनी चाहिए।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read