NE

News Elementor

What's Hot

Plastic ban in Uttarakhand : उत्तराखंड में बैन हुआ प्लास्टिक, इन सब सामानों पर भी लगा बैन

Uttarakhand से बड़ी खबर सामने आई खबर के अनुसार बताया जा रहा है अब उत्तराखंड में प्लास्टिक के सामानों पर प्रतिबंध लग गया है बताया गया है कि यह प्रतिभा 1 जुलाई से लागू होंगे, वहीं, शहरी विकास निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं,

Uttarakhand से बड़ी खबर सामने आई खबर के अनुसार बताया जा रहा है अब उत्तराखंड में प्लास्टिक के सामानों पर प्रतिबंध लग गया है बताया गया है कि यह प्रतिभा 1 जुलाई से लागू होंगे, वहीं, शहरी विकास निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

वहीं, उत्तराखंड शहरी विकास निदेशालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि प्लास्टिक के सामानों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें प्लास्टिक के छड़ी वाले गुब्बारे, ईयर बड, चम्मच चाकू प्लेटें, अब नहीं बिकेगी।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से 4 जून को शहरी विकास निदेशालय को एक पत्र आया इसमें कहा गया है कि 30 जून के बाद प्रदेश में 75 माइक्रोन तक प्लास्टिक प्रतिबंध की जाए । इसके तहत निदेशालय ने सभी निगम निकायों को पत्र भेजकर पुरानी 50 माइक्रोन की गाइडलाइंस में संशोधन करते हुए नए नोटिफिकेशन को जारी करने के लिए कहा है

यह भी पढ़ें – *Google पर शादीशुदा महिलाएं सर्च कर रही है ये सब, जानकर हैरान हो जाएंगे आप।*

आपको बता दें कि प्लास्टिक युक्त ईयरबड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक इंडिया , प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टीक, आइसक्रीम की इंडिया, पॉली स्टाइरीन की सजावटी पर रोक रहेगी इसके अलावा प्लास्टिक प्लेटें, प्लास्टिक ग्लास, चम्मच चाकू जैसी कटलरी, मिठाई के डब्बों को लपेटने वाली प्लास्टिक फिल्म, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैक, 100 माइक्रोन से कम मोटे प्लास्टिक के बने बैनरों पर रोक लगेगी ‌

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read