NE

News Elementor

What's Hot

Dehradun breaking : मुज्जफरनगर से देहरादून अपनी प्रेमिका को लेकर आया युवक और कर दी लड़की की हत्या, फिर खुद पुलिस के पास पहुंच गया और कह डाली ये बात

आज दिनांक 6.5.2022 को समय लगभग 19:15 बजे एक व्यक्ति सुमित पुत्र श्री यशपाल निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उम्र 25 वर्ष द्वारा थाना प्रेमनगर आकर सूचना दी कि उसने एक लड़की सोनिया पुत्री वीर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पुराना थाना भैरव कला, जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 की गला घोटकर हत्या कर दी है।

यह भी पढ़े- Delhi viral video : Bike सवार की Scorpio वाले से हो गई कहा सुनी, उसके बाद जो हुआ वो बेहद हैरान करने वाला

सूचना पर थाना प्रेम नगर से पुलिस टीम उपरोक्त सुमित को लेकर उसके किराए के मकान पर विग नंबर 7 निकट मोहनपुर पावर हाउस प्रेम नगर पहुंचे। जहाँ  मकान में मृतका का शव कमरे में फर्श पर पड़ा था। पूछताछ में सुमित उपरोक्त ने बताया कि पिछले  सितंबर 2021 से हम दोनों रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे।  सोनिया बात बात पर मुझे एग्रेसिव कर परेशान कर रही थी,  मुझे शादी नहीं करने दे रही थी, जिस कारण मैंने आज लगभग दो ढाई बजे उसका गला घोट कर हत्या कर दी।   मृतिका के शव के पंचायत नामा भर मौके पर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है।

      

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read