NE

News Elementor

What's Hot

क्या आपको पता है कि कम उम्र में क्यों बढ़ रहे हैं Heart Attack के मामले, अगर नहीं तो यहां जानिए क्यों और जानिए क्या है इससे बचने का समाधान।

Heart Attack एक ऐसी बीमारी है, जिसकी चपेट में आजकल युवा भी आ रहे हैं। बता दे की बहुत की कम उम्र में लोगों की इस बीमारी से जान जा रही है। वही, पिछले दो सालों में Heart Attack से कम उम्र की कई बड़ी हस्तियों की जान गई है।

Heart Attack एक ऐसी बीमारी है, जिसकी चपेट में आजकल युवा भी आ रहे हैं। बता दे की बहुत की कम उम्र में लोगों की इस बीमारी से जान जा रही है। वही, पिछले दो सालों में Heart Attack से कम उम्र की कई बड़ी हस्तियों की जान गई है। जैसे की आपको पता ही होगा की हाल में ही सिंगर केके ने भी Heart Attack के चलते दुनिया को अलविदा कहा दिया। तो ऐसे में आपके मन में ये सवाल भी जरूर उठता होगा कि आखिर कम उम्र में Heart Attack क्यों आता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं। इसके अलावा ऐसी कौन-सी हस्तियां जिनको कम उम्र में Heart Attack आया।

जानिए क्या है कम उम्र में Heart Attack आने की कारण?

बता दे की कम उम्र में दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियां होना आम बनता जा रहा है। दरअसल, खराब Lifestyle के कारण यह जोखिम बढ़ रहा है। यही वजह है कि कम उम्र में लोगों को Heart Attack आ रहा है। ऐसी जीवनशैली के कारण लोगों की बॉडी में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लग जाता है, जिसके चलते Heart Attack की आशंका बढ़ जाती है।

जानिए कैसे करें बचाव

1- सबसे पहले तो आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करना होगा। तभी जाकर आप फिट रहेंगे और इस प्रकार की बीमारियों से दूर रहेंगे।
2- ऐसे में अपने खान-पान पर भी बहुत अधिक ध्यान देना होगा। ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
3-  समय-समय पर अपना चेकअप कराते हैं, ताकी इस प्रकार की समस्या का आपको सामना न करना पड़े।
4- इसके साथ ही एक्सरसाइज करते हैं और तनावमुक्त रहें।

यह भी पढ़े- यहां विजिलेंस की टीम द्वारा वरिष्ठ क्लर्क को रिश्वत लेने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

इन हस्तियों की कम उम्र में हुई Heart Attack से मौत

1- Singer KK
2- Saroj Khan
3- Rajeev Kapoor
4- Raj Koushal
5- Siddharth Shukla
6- Amit Mishtri

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read