NE

News Elementor

What's Hot

Uttarakhand : उत्तराखंड पुलिस का सराहनीय काम, यहां नाबालिग को दरिंदों से बचाया

दिनांक 25 मई 2022 को वादी द्वारा बताए जाने पर की उनकी नाबालिग पुत्री के स्कूल में जाने तथा वहां से घर वापस ना आने संबंधी तहरीर कोतवाली बाजपुर पर दी गई थी। जिस पर कोतवाली बाजपुर पर FIR Number 253/2022 u/s 365 IPC पंजीकृत होकर अभियोग की विवेचना उप

दिनांक 25 मई 2022 को वादी द्वारा बताए जाने पर की उनकी नाबालिग पुत्री के स्कूल में जाने तथा वहां से घर वापस ना आने संबंधी तहरीर कोतवाली बाजपुर पर दी गई थी। जिस पर कोतवाली बाजपुर पर FIR Number 253/2022 u/s 365 IPC पंजीकृत होकर अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक राकेश कठायत के सुपुर्द की गई थी।

दौरान विवेचना उप निरीक्षक राकेश कठायत द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर आज दिनांक 30 मई 2022 को अभियुक्त अर्जुन पुत्र पप्पू निवासी बाजपुर गांव थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से गुमशुदा को सकुशल बरामद कर अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 363/ 366/ 376 आईपीसी व 5/ 6 पोस्को अधिनियम की वृद्धि की गई। अभियुक्त अर्जुन उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गुमशुदा को बाद विधिक कार्रवाई सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़े- Satyendra Kumar Jain Arrested : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हुए गिरफ्तार, ये है मामला

अभियुक्त

अर्जुन पुत्र पप्पू निवासी बाजपुर गांव थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read