NE

News Elementor

What's Hot

Sidhu Moosewala Died : पंजाबी सिद्धू मूसेवाला को हुई हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना, इस नेता पर लगे आरोप

Sidhu Moosewala Died : आज पंजाब से एक भूत ही दर्दनाक और बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। पंजाबी के जाने माने सिंगर Sindhu Moosewala को आज पंजाब में दहशतगर्दी का शिकार होना पड़ा और पंजाब में एक अपना उभरता हुआ बेहतरीन सितारा खो दिया। दरअसल punjabj singer और

Sidhu Moosewala Died : आज पंजाब से एक भूत ही दर्दनाक और बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। पंजाबी के जाने माने सिंगर Sindhu Moosewala को आज पंजाब में दहशतगर्दी का शिकार होना पड़ा और पंजाब में एक अपना उभरता हुआ बेहतरीन सितारा खो दिया।

दरअसल punjabj singer और कांग्रेस नेता Sindhu Moosewala कि आज गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। जब सिद्धू मुसेवाला पंजाब के मनसा जिले में थे, तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें सिद्धू की मौत हो गई और अन्य 3 लोग घायल हो गए।

आपको बता दें कि Sidhu Moosewala वाला को सरकार के द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसे हाल ही में आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा वापस ले लिया गया था। इसके बाद सिद्दू मूसेवाला ने इसको लेकर चिंता भी जताई थी और मीडिया में उन्होंने इस बात को कहा भी था, कि उन्हें खतरा है और आज सिद्धू की गोलियों से भूनकर हत्या भी कर दी गई।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : Dehradun Metro का ये रहेगा रूट, रहेंगे ढेरों स्टेशन, इतना लगेगा बजट

Sidhu Moosewala के हाल ही में कहीं सो भी होने जा रहे थे। सिद्दू मूसे वाला की हत्या का आरोप एक अकाली नेता पर लग रहा है, इस अकाली नेता का नाम विक्कू मिद्दुखेड़ा है।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read