NE

News Elementor

What's Hot

Online Shopping करने वालों के लिए जरूरी खबर, जुलाई से बदलने वाले है ये जरूरी नियम

Online Shopping का ग्राफ भारत में लगातार ऊपर ही जा रहा है और साल दर साल भारत में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिस वजह से सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) समय-समय पर online transaction और online shopping को safe बनाने के लिए

Online Shopping का ग्राफ भारत में लगातार ऊपर ही जा रहा है और साल दर साल भारत में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिस वजह से सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) समय-समय पर online transaction और online shopping को safe बनाने के लिए नए नए नियम लागू करती है, ऐसा ही है कि नियम और लागू हुआ है, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है।

RBI के द्वारा नया नियम जारी करते हुए बताया गया है, कि अगर आप online shopping करते हैं, तो 1 july के बाद आपके credit और debit card की डिटेल्स online shopping sites पर स्टोर नहीं रहेगी। यहां आपको शॉपिंग करते हुए हर बार अपनी डिटेल फिल करनी है।

यह भी पढ़े- Uttarakhand : कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, बाप को दिया धोखा, सौतेली मां से करली शादी।

अगर आप online shopping करते हैं तो आपने देखा होगा कि जैसे ही आप online website से कभी खरीदारी करते हैं और क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उस वेबसाइट में अगली बार शॉपिंग करने पर आपको अपना कार्ड अपने आप दिखाई देता है, लेकिन अब RBI के द्वारा सभी payment gateway, Payment merchant और Payment aggregators को अपने-अपने प्लेटफार्म में स्टोर की गई users की card details को हटाने के लिए कहा गया है।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read