NE

News Elementor

What's Hot

Bank Holidays : शनिवार से अगले तीन दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिए क्या है कारण

आपको इस खबर से रूबरू करवा दे की शनिवार से Bank तीन दिन तक बंद रहने वाले हैं। बता दे की सोमवार को बुध पूर्णिमा की सरकारी छुट्टी है। सुचना के अनुसार बताया जा रहा है की ज्यादातर सभी राज्यों में Bank सोमवार को बंद रहने वाले हैं। बता दे

आपको इस खबर से रूबरू करवा दे की शनिवार से Bank तीन दिन तक बंद रहने वाले हैं। बता दे की सोमवार को बुध पूर्णिमा की सरकारी छुट्टी है। सुचना के अनुसार बताया जा रहा है की ज्यादातर सभी राज्यों में Bank सोमवार को बंद रहने वाले हैं।

बता दे की इस हफ्ते शनिवार से सोमवार तक यानि की तीन दिन Bank बंद रहने वाले हैं। हर साल RBI Bank Holiday Calendar जारी करता है। जिसमें हर राज्य में होने वाली Bank छुट्टी की सुचना होती है। इस Calendar में उन बैंकों के बारे में बताया गया है जिनमें Bank Branch राज्यों में विशेष तिथियों पर बंद रहेंगे। आइए आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट..

इतने दिन बंद रहने वाले है Bank

आपको बता दे की कल यानि शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते Bank बंद रहेगा। रविवार को तो Bank बंद ही रहते हैं और वही बात करे सोमवार की तो सोमवार को बुध पूर्णिमा के कारण Bank बंद रहने वाले हैं।

मई 2022 के महीने में Bank अवकाश की ये है पूरी लिस्ट..

1- 14 मई (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश

2- 15 मई (रविवार): रविवार की छुट्टी

3- 16 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा

4- मई के महीने में आगे इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

5- 22 मई (रविवार): रविवार की छुट्टी

6- 24 मई (मंगलवार): काजी नजरूल इस्लाम का जन्मदिन – सिक्किम

7- 28 मई (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश

8- 29 मई (रविवार): रविवार की छुट्टी

RBI द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट

वही, RBI की आधिकारिक Website पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। जोकि त्योहार या छुट्टी खास अवसरों पर निर्भर करते हैं। हालाँकि सभी राज्यों में ये छुट्टियां लागू नहीं होती। राज्यों में होने वाले त्योहार या दिवस पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़े- Dhami Cabinate meating : धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, इन फैसलों पर लगी मुहर।

आप अपना जरुरी काम Online Banking से निपटा सकते हैं।

छुट्टियों के समय ग्राहक Online Banking, Phone Banking, UPI की मदद से काम निपटा सकते हैं। लेकिन अगर आपको Bank Branch जाकर ही काम निपटाना है तो Bank Holiday की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read