NE

News Elementor

What's Hot

Interview में Malaika Arora ने अपने और Arjun Kapoor के रिश्ते के बारे में की ये बात, पढ़िए पूरी खबर।

Malaika Arora और Arjun Kapoor पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं वही दोनों की शादी के बारे में कई बार कयास लगाए जा चुके हैं ऐसे में Malaika Arora और Arjun Kapoor दोनों ही कह चुके हैं कि वह अपने रिश्ते में खुश है और शादी

Malaika Arora और Arjun Kapoor पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं वही दोनों की शादी के बारे में कई बार कयास लगाए जा चुके हैं ऐसे में Malaika Arora और Arjun Kapoor दोनों ही कह चुके हैं कि वह अपने रिश्ते में खुश है और शादी का प्लान नहीं कर रहे हैं हालांकि Malaika Arora के नए lnterview को सुनकर लगता है कि वह Arjun Kapoor के साथ शादी का प्लान आखिरकार बना ही रही हैं।

Malaika Arora ने की रिश्ते पर यह बात
MalaikaArora ने अपने और Arjun के रिश्ते के बारे में बात की उन्होंने बताया है कि अभी उनका रिश्ता किस स्टेज पर है Malaika कहती हैं कि सबसे जरूरी बात है कि क्या हमें पता है कि हम अपना भविष्य साथ चाहते हैं अगर आप अपने रिश्ते में होते हुए चीजों के बारे में अभी भी सोच रहे हैं और कह रहे हैं कि ओह मुझे नहीं पता तो मैं उस जगह नहीं हूं यह मेरे लिए पवित्र और महत्वपूर्ण है हमें लगता है कि हम उस पड़ाव पर हैं जहां हम सोच रहे हैं कि अगला क्या होगा और कहां होगा हम चीजों के बारे में काफी डिस्कस करते हैं हम एक ही प्लेन पर हैं एक जैसी सोच और आइडिया के साथ हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं।

Malaika ,Arjun के साथ होना चाहती हैं बुढ़ी
इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि हम एक मैच्योर स्टेज पर है जहां हमें अभी भी एक दूसरे के बारे में बहुत कुछ जानना है लेकिन हम साथ में फ्यूचर जरूर देखना चाहेंगे यह देखना चाहेंगे कि हम रिश्ते को यहां से कहां लेकर जा सकते हैं हम इस बारे में हंसी मजाक करते रहते हैं लेकिन हम इसे लेकर सीरियस भी हैं।

यह भी पढ़े – Dehradun में मकान मालिक हो जाए सावधान, यहां 63 मकान मालिकों से पुलिस ने वसूला 5 लाख 81 हजार का चालान,जानिए कारण

आपको बता दें कि आगे Malaika कहती हैं कि आपको अपने रिश्ते में पॉजिटिव और सिक्योर महसूस करना होता है मैं बहुत खुश हूं और पॉजिटिव हूं अर्जुन मुझे कॉन्फिडेंस और श्योरटी ही देते हैं और यह दोनों तरफ से है हां मुझे लगता है कि हमें सारे पत्ते इकट्ठे नहीं खोलने चाहिए हम आज भी अपनी जिंदगी से करते हैं और रोज रोमांस भी करते हैं मैं उन्हें हमेशा कहती हूं कि मुझे तुम्हारे साथ बुढ़ा होना है हम बाकी चीजें देख लेंगे लेकिन मुझे पता है कि वह मेरे हैं।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read