NE

News Elementor

What's Hot

Rahul Gandhi video : राहुल गांधी का नाइट क्लब में पार्टी करते हुए वीडियो वायरल, इस लड़की के साथ आए नजर

इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के 2 वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं। दोनों ही वीडियो को नेपाल के काठमांडू में रहने वाले भूपेन कुंवर ने Facebook पर 2-3 मई 2022 की रात को पोस्ट किया। एक वीडियो में राहुल गांधी शराब की बोतलों के आगे फोन देख

इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के 2 वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं। दोनों ही वीडियो को नेपाल के काठमांडू में रहने वाले भूपेन कुंवर ने Facebook पर 2-3 मई 2022 की रात को पोस्ट किया। एक वीडियो में राहुल गांधी शराब की बोतलों के आगे फोन देख रहे हैं। दूसरी वीडियो में वह एक लड़की के साथ खड़े हैं और उनसे खाना खुशी करके बात भी कर रहे हैं।

भूपेन कुंवर के अनुसार Rahul Gandhi का यह दोनों video काठमांडू के LOD मतलब Lord of the Drinks नाम के pub का है। इसके Facebook page पर लिखा है – The biggest and the best Night club in Nepal.

Social media पर इन दोनों वीडियो को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं। कुछ राहुल गाँधी की पुरानी तस्वीर निकाल रहे और उसमें उनके साथ बैठी लड़की की तुलना काठमांडू के Lord of the Drinks वाली लड़की के साथ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- Uttarakhand : यहां शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील, बारात की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, 2 की मौत

कुछ netizens एक कदम आगे जाकर Rahul Gandhi नेपाल में चीनी राजदूत Hou Yanqi के साथ कर रहे पार्टी तक की संभावना पर लिख रहे हैं। बता दें कि Rahul Gandhi पर उनकी पार्टी को बीच मझधार में छोड़ हर-हमेशा विदेश चले जाना का आरोप लगता रहा है।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read