NE

News Elementor

What's Hot

KGF Chapter 2 ने ईद के दिन बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड,कई बॉलीवुड सितारों को चटाई धूल

KGF chapter 2 box office collection: superstar Yash और संजय दत्त की फिल्म KGF chapter 2 की ताबड़तोड़ कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी है कलेक्शन के मामले में KGF 2 फिल्म के हिंदी वर्जन ने बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों की फिल्मों को धूल चटा दी है एफ फिल्म 400

KGF chapter 2 box office collection: superstar Yash और संजय दत्त की फिल्म KGF chapter 2 की ताबड़तोड़ कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी है कलेक्शन के मामले में KGF 2 फिल्म के हिंदी वर्जन ने बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों की फिल्मों को धूल चटा दी है एफ फिल्म 400 करोड़ आंकड़े की तरफ तेजी से बढ़ रही है।

क्या KGF2 बनाएगी नया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि trade analyst Karan Adarsh ने सोशल मीडिया पर फिल्म KGF chapter 2 यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ताजा सूचना शेयर की है उन्होंने Tweet करते हुए बताया है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है ईद के मौके पर फिल्म की कमाई में और ज्यादा इजाफा हुआ है अभी तक फिल्म के हिंदी वर्जन में 373.33 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

जानिए दुनिया भर में कैसे बजा रॉकी भाई का डंका।

वहीं, तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.25 करोड़ शनिवार 9.27 करोड़ रुपए की कमाई की है मालूम हो कि KGF chapter 2 दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और ऐसा करने वाली है यह चौथी भारतीय फिल्म बाहुबली 2 दंगल और आर आर आर के बाद KGF chapter 2 1000 करोड़ रुपए की कमाई के साथ चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़े- Police की कार्रवाई से नाराज युवक ने पुलिस चौकी में लगा दी आग, जानिए कहां का है मामला

ओटीटी पर रिलीज होगी KGF chapter 2

आपको बताते चलें कि यश की KGF chapter 2 बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon prime video पर रिलीज होने वाले हैं KGF chapter 2 की डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon prime ने खरीद लिए हैं यह फिल्म Amazon prime video पर 27 मई से स्ट्रीम होगी।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read