NE

News Elementor

What's Hot

Jacqueline Fernandez पर बड़ा एक्शन, ED ने जप्त की जैकलीन की करोड़ों की संपत्ति

Bollywood actress Jacqueline Fernandez काफी लंबे समय से सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने संबंधों को लेकर विवादों में चल रही थी। ED की रडार पर आई Jacqueline Fernandez की मुसीबतें अभी भी कम नहीं हुई है। आपको बता दें कि Jacqueline Fernandez के खिलाफ ED ने बड़ा action लिया है।

Bollywood actress Jacqueline Fernandez काफी लंबे समय से सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने संबंधों को लेकर विवादों में चल रही थी। ED की रडार पर आई Jacqueline Fernandez की मुसीबतें अभी भी कम नहीं हुई है। आपको बता दें कि Jacqueline Fernandez के खिलाफ ED ने बड़ा action लिया है। PMLA कानून के तहत ED ने Jacqueline की 7 करोड़ से भी ज्यादा की property को जप्त कर लिया है।

ED की chargesheet में क्या है

– Jacqueline के लिए charted plane बुक करता था सुकेश चंद्रशेखर

– Jacqueline के PA के जरिए उस तक पहुंचा था सुकेश, charter plane से मिलने बुलाया

– जमानत पर रहते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के charted plane पर खर्च किए थे 8 करोड़ रुपये

– Jacqueline को सुकेश ने 15 जोड़ी कान की बाली, ब्रेसलेट और चूडियां, सोने की चैन गिफ्ट की थी।

– जैकलीन को 52 लाख का घोड़ा गिफ्ट किया था और 9 लाख की पर्शियन बिल्ली भी गिफ्ट की।

– सुकेश ने Jacqueline को Mini Cooper car तोहफे में थी थी इसके अलावा 10 करोड़ के तोहफे दिए थे।

यह भी पढ़े- General Manoj Pandey बने नए सेना प्रमुख, जानिए कौन है नए सेना प्रमुख मनोज पांडे

जैकलीन ने बताई थी ये बात

सुकेश पर 200 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। जैकलीन ने ED की पूछताछ में कहा था कि मैं सुकेश चंद्रशेखर को शेखर रत्न वेला के नाम से जानती हूं। Jacqueline ने कहा था कि दिसंबर 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक सुकेश ने मुझसे कई बार contact करने की कोशिश की थी लेकिन मैंने उसके फोन का जवाब नहीं दिया। सुकेश ने Jacqueline की बहन को डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर का लोन देने के अलावा उसके भाई वारेन के खाते में 15 लाख रुपये transfer किए थे। इसके अलाव सुकेश ने जगलीन को एक घोड़ा खरीद के दिया था।

सुकेश चंद्रशेखर ने दिए थे महंगे गिफ्ट

दरअसल यह पूरा action ED ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में लिया है। सुकेश ने Jacqueline को कई महंगे तोहफे दिए थे। खबर के मुताबिक सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल कर Jacqueline को 5 करोड़ रुपये से अधिक के गिफ्ट दिए थे। इतना ही नहीं सुकेश ने Jacqueline के परिवार के सदस्यों को करीब 2 लाख से अधिक American तथा Australian dollar का fund भी दिया था।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read