NE

News Elementor

What's Hot

पहाड़ में ड्रग तस्करी बना बड़ा मर्ज, जांच में हुआ बड़ा खुलासा।

टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आई है बता दें कि शराबखोरी के लिए बदनाम हो रहे पहाड़ में अब ड्रग तस्करी बड़ा मर्ज बन गया है और तो और पहाड़ी इलाकों में भी अफीम की खेती होने लगी है उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी के बाद अब टिहरी

टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आई है बता दें कि शराबखोरी के लिए बदनाम हो रहे पहाड़ में अब ड्रग तस्करी बड़ा मर्ज बन गया है और तो और पहाड़ी इलाकों में भी अफीम की खेती होने लगी है उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी के बाद अब टिहरी में भी अफीम की खेती का मामला सामने आया है यहां दूरस्थ गांव मुंगलोडी़ में अफीम की खेती हो रही है और जानकारी मिलने पर पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट कि साथ ही खेत के मालिक सिताराम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की मुंगलोडी़ गांव थत्युड़ थाना क्षेत्र में है यहां पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली कि यहां निर्देश पर सीओ सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी और थत्युड़ थाना अध्यक्ष मनीष ने नेगी पुलिस टीम के साथ नागटिब्बा ट्रैकिंग मार्ग पर कई किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ी पहुंच पर पहुंचे ।।

वहीं, पटवारी और ग्राम प्रधान से पूछताछ की तो पता चला कि यह खेत सीताराम पुत्र उत्तम सिंह कि है खेत में अफीम के पौधे लगे थे पुलिस ने राजस्व अधिकारियों व ग्राम प्रधान के समक्ष अफीम की फसल को नष्ट किया इस कामयाबी पर टिहरी एसएसपी ने पुलिस टीम को नकद 25 हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े – बड़ी खबर : भारत पहुंचा corona का एक और वैरिएंट, माना जा रहा है बेहद संक्रामक, यहां मिला पहला केस

आपको बता दें कि नष्ट की गई अफीम की फसल की कीमत लगभग 1.35 लाख रुपये आंकी गई है खेत का मालिक सीताराम फिलहाल फरार है उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है आपको बता दें कि टिहरी के अलावा उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर में भी अफीम की खेती के मामले सामने आ चुके हैं यहां आरोपियों ने दूसरी फसलों के बीच में अफीम के पौधे लगाए हुए थे ताकि किसी को शक ना हो अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read