NE

News Elementor

What's Hot

यहां हुआ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मामले में 7 लोग गिरफ्तार।

हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है हरिद्वार में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है बता दें कि एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (entry human trafficking cell) की टीम ने हरिद्वार के एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने होटल से

हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है हरिद्वार में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है बता दें कि एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (entry human trafficking cell) की टीम ने हरिद्वार के एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने होटल से ही रैकेट चलाने वाली दिल्ली निवासी पूजा समेत चार लड़कियों व 3 लोगों को गिरफ्तार किया है छापेमारी के द्वारा होटल के कमरों से तीन कॉलगर्ल ग्राहकों के साथ संदिग्ध अवस्था में पाई गई है यह सारा नेटवर्क जस्ट डायल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था जस्ट डायल के द्वारा उन्होंने एक पूरा होटल लीज पर लिया और वहीं पर आरोपी सेक्स रैकेट संचालित कर रहे थे।

वहीं, जस्ट डायल पर मसाज पार्लर और इससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही जाती थी लेकिन यहां कुछ और ही चल रहा था दरअसल बुधवार तड़के एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल entry human trafficking cell एवं एसओजी ने पॉश कॉलोनियों में शुमार गोविंदपुरी स्थित डिवाइन गंगा में होटल पर छापेमारी की होटल में बाहर से बुलाई गई चार लड़कियों के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया इनमें दो पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है बता दें कि ग्राहक के रूप में पकड़े गए तीन लड़की और ज्वालापुर के बताए जा रहे हैं दरअसल पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि इस होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।

इसी के साथ एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया है कि हरिद्वार के एक होटल में सेक्स रैकेट का पूरा धंधा दिल्ली तिलक नगर निवासी पूजा द्वारा संचालित किया जा रहा था वहीं, बिजनौर निवासी युवक आकाश देह व्यापार के धंधे में पूजा का सहयोग कर रहा था जस्ट डायल और व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से सीधा संपर्क किया जा रहा था मुख्य आरोपी पूजा द्वारा पूरा होटल 6 महीने पहले 1 साल के लिए पूरा होटल लीज पर लेकर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था।

यह भी पढ़े – टेस्ला CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीटर को खरीदने के बाद, फिर से ट्वीट कर दी ये बड़ी जानकारी

आपको बता दें कि हरिद्वार के होटल से पकड़ी गई सेक्स रैकेट की सरगना पूजा हरिद्वार से पहले दिल्ली में सेक्स रैकेट चलाते थे पुलिस पूछताछ में पूजा ने यह बात स्वीकार की है जस्ट डायल का यह नेटवर्क केवल हरिद्वार में ही नहीं बल्कि कई होटलों में सक्रिय है आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि इसका नेटवर्क पूरे देश में संचालित हो रहा था एक ही कॉल पर देश के किसी भी हिस्से में ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध कराई जा रही थी पुलिस ने छापेमारी के दौरान 7 लोगों को हिरासत में लिया है और सभी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read