NE

News Elementor

What's Hot

उत्तराखंड के लाल Lakshya Sen ने फिर किया देश का नाम रोशन, इस प्रतियोगिता में फाइनल में बनाई जगह

Lakshya Sen लगातर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा के जा रहे हैं और अल्मोड़ा जिले उत्तराखंड समेत पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। राष्ट्रीय के साथ कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी लक्ष्य से झंडे गाड़ रहे हैं और ऐसी ही एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में

Lakshya Sen लगातर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा के जा रहे हैं और अल्मोड़ा जिले उत्तराखंड समेत पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। राष्ट्रीय के साथ कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी लक्ष्य से झंडे गाड़ रहे हैं और ऐसी ही एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी लक्ष्य सेन का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।

Lakshya Sen ने England badminton tournament के फाइनल में जगह बना ली है। Semifinal मुकाबले में लक्ष्य सेन ने मलेशिया की ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया और इसके साथ ही लक्ष्य सेन ने इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप के final में जगह बना ली।

 ये भी पढ़ें – पुष्कर सिंह धामी समेत इस बड़े BJP नेता को बुलाया गया दिल्ली,इनसे होगी मुलाकात

Lakshya Sen का मुकाबला करीब 1 घंटे 16 मिनट तक चला, जिसमें वह लगातार अपने प्रतिद्वंदी मलेशियाई खिलाड़ी पर डोमिनेट करते नजर आए। हालांकि एक बार दूसरे राउंड में लक्ष्य से 12-21 से पिछड़ हार गए थे, लेकिन फिर तीसरे राउंड में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और एक नजदीकी मुकाबले में 21-19 से मलेशियाई खिलाड़ी को पस्त कर दिया। आपको बता दें कि इस साल यानी कि 2022 के जनवरी में लक्ष्य सेन ने India open में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीता था। इसके साथ ही हो जर्मन ओपन के उपविजेता भी रह चुके हैं।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read