NE

News Elementor

What's Hot

बड़ी खबर: जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे एम वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति राज्यपाल, पढ़िए पूरी खबर।

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jolly Grant Airport )पर देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) का राज्यपाल और पुष्कर धामी(Pushkar Dhami) ने स्वागत(welcome) किया। यहां से रवाना होने के बाद वह देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पहुंच गए हैं। वहीं, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jolly Grant Airport )पर देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) का राज्यपाल और पुष्कर धामी(Pushkar Dhami) ने स्वागत(welcome) किया। यहां से रवाना होने के बाद वह देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पहुंच गए हैं।

वहीं, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उपराष्ट्रपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय में नवस्थापित दक्षिण एशियाई शांति एवं सुलह संस्थान का उद्घाटन और एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर (Baltic centre) का निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़े –Royal Enfield ने भारत में लॉन्च की अपनी नई जबरदस्त मोटरसाइकिल, पढ़िए पूरी खबर।

आपको बता दें कि इस देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या द्वारा बताया गया है कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू विश्वविद्यालय आ रहे हैं और विवि की तरफ से चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read