NE

News Elementor

What's Hot

इस साल सात फेरे लेंगी National crush rashmika mandanna, जानिए किसके साथ

तेलगू superstar विजय देवरकोंडा अपनी professional life के साथ-साथ personal life को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। विजय देवरकोंडा actress rashmika mandanna जिन्हें ‘नैशनल क्रश’ कहा जाता है संग अपने रिश्ते को लेकर खबरों में हैं। हाल में इन दोनों को Mumbai में date पर जाते हुए देखा गया

तेलगू superstar विजय देवरकोंडा अपनी professional life के साथ-साथ personal life को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। विजय देवरकोंडा actress rashmika mandanna जिन्हें ‘नैशनल क्रश’ कहा जाता है संग अपने रिश्ते को लेकर खबरों में हैं। हाल में इन दोनों को Mumbai में date पर जाते हुए देखा गया है जिसके बाद उनकी relationship के बाद शादी की भी चर्चा सामने आने लगी है।
ऐसी चर्चा कर रहे हैं कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं। भले ही फैंस दोनों actress की शादी तक पहुंच गए हों लेकिन अभी तक न तो rashmika mandanna और न ही विजय, दोनों ने अपने relationship को confirm नहीं किया है। rashmika mandanna और विजय ने 2 superhit फिल्मों ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ में साथ काम किया है। इन दोनों film में इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इन फिल्मों के बाद से ही दोनों का रिश्ता चर्चा में हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में यहां एक युवक ने दवाई के धोखे में गटक लिया जहरीला पदार्थ , स्थिति गंभीर

काम की बात करें तो विजय देवरकोंडा अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ की shooting में बिजी है जिसे पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। फिल्म की shooting Mumbai में चल रही है। वहीं रश्मिका मंदाना भी अभी अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग कर रही हैं जिसका direction विकास बहल कर रहे हैं।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read