NE

News Elementor

What's Hot

शराब के शौकीन हो जाए सावधान शराब खरीदने के चक्कर में युवक को लगा 50 हजार से ऊपर का चूना

अगर आप भी शराब के है शौकीन तो हो जाइये सावधान और पढ़िए पूरी खबर | आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद मे हो रहे साइबर अपराधों व क्षेत्र में हो रही आनलाइन ठगी की घटनाओं के संबंध मे अपने अपने थाना

अगर आप भी शराब के है शौकीन तो हो जाइये सावधान और पढ़िए पूरी खबर | आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद मे हो रहे साइबर अपराधों व क्षेत्र में हो रही आनलाइन ठगी की घटनाओं के संबंध मे अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन मे थानाध्यक्ष  रायवाला द्वारा सभी उ0नि0 गणों व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र मे साइवर ठगी के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने व क्षेत्र मे निवासरत लोगों को आनलाइन फ्राड की जानकारी देने के संवँध मे आदेश निर्देश दिये गये है ।

जानिए घटना का विवरण

आवेदक कृष्णकांत आनंद पुत्र स्व0 पन्ना लाल निवासी H.No102 JMD 7Haripur Kalan Dehradun द्वारा साइवर क्राइम थाना देहरादून मे दि0-15.02.22 को लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 14.02.22 को जव वे रायवाला शराब (wine) लेने आये थे तो शराब की दुकान बंद होने पर उनके द्वारा आनलाइन से (google) वाइनशाप का न0 लिया गया तो लिये गये नम्वर से वात करने पर इसके द्वारा वताया गया कि ELECTION के कारण शराब की डिलीवरी आनलाइन की जायेगी । व आवेदक से एटीएम कार्ड की सारी डिटेल मांग ली l आवेदक द्वारा उसे अपने एटीएम कार्ड की सभी डिटेल व ओटीपी फोन पर शेयर कर दी गयी । जिस कारण आवेदक के खाते से कुल l 57,575 /- रू0 निकाल लिये गये ।
की गयी कार्यवाही
यह भी पढ़े : बाल कल्याण समिति विभाग में फर्जीवाड़ा, सदस्य के लिए आवेदन करने वाले को बनाया गया अध्यक्ष, RTI से हुआ खुलासा

आवेदक के दिये लिखित प्रा0पत्र पर साईवर थाना दे0दून मे शून्य मे FIR दर्ज की गयी जिसे थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 – 48/22 धारा 420भा0द0वि0,66 डी आईटी एक्ट मे अपराध क्रमांक पर अंकित किया गया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक  ऋषिकेश द्वारा की जा रही है ।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read