NE

News Elementor

What's Hot

अगर आप भी Indian Navy में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो हो रही है बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

अगर आप भी Indian Navy में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल भारतीय नेवी ने 1531 पदों पर भर्ती के लिए ट्रेड्समैन(tradesman) के

अगर आप भी Indian Navy में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल भारतीय नेवी ने 1531 पदों पर भर्ती के लिए

ट्रेड्समैन(tradesman) के पद पर आवेदन मांगे हैं।
उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार direct link https://www.joinindiannavy.gov.in/# के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy Recruitment 2022 के लिए important date

आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 16 फरवरी
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मार्च

योग्यता( eligibility)
उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे किसी भी मान्यता प्राप्त board से 10वीं पास होने चाहिए साथ ही उन्हें अंग्रेजी (English) का ज्ञान होना चाहिए। वहीं संबंधित trend में अप्रेंटिस training पूरा कर चुके या सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में दो साल की नियमित सेवा के साथ mechanic या समकक्ष के रूप में सेवा करने वाले उम्मीदवार भी application कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Uttarakhand के लिए गर्व का पल,IPL में खेलेंगे उत्तराखंड के दो खिलाड़ी, जानिए कौन है वह दो खिलाड़ी

जानिए कितनी होगी sallary
आवेदनकर्ती की आयुसीमा की अगर बात करें तो आवेदनकर्ता की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों को चयन के बाद 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये के बीच sallary दी जाएगी।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read