NE

News Elementor

What's Hot

उत्तराखंड से हटाया गया night curfew, जानिए क्या होंगें नियम

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में शासन ने Night Curfew खत्म कर दिया है। तो यही इसी संबंध में नई SOP भी जारी कर दी गई है। जिस गाइडलाइन में बताया गया है कि अब राज्य में

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में शासन ने Night Curfew खत्म कर दिया है। तो यही इसी संबंध में नई SOP भी जारी कर दी गई है। जिस गाइडलाइन में बताया गया है कि अब राज्य में Night Curfew नहीं रहेगा। हालाकि यह बड़ा फैसला लगातार कम होते संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा लिया गया है।

Night Curfew

Night Curfew

यह भी पढ़े- बड़ी खबर: जानिए देश के सबसे ज्यादा महंगाई वाले राज्यों में Uttarakhand है कितने नंबर पर, राज्यों की सूची जारी

Night Curfew

हालाकि अभी कुछ प्रतिबंध को यथावत रखा गया है। बता दे की राज्य में Swimming Pool और Waterpark अभी बंद रहेंगे। सूचना दी जा रही है कि Swimming Pool और Waterpark 28 फरवरी तक खोले जा सकते हैं। तो वही यह भी बताया जा रहा है कि Shopping Mall और स्पा के साथ की सैलून भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोले जाएंगे।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read