लखनऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के कारण एक युवक ने निराश होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो चुका था. हाल ही में उसने लेखपाल भर्ती की परीक्षा भी दी थी, जिसमें स्टे लग गया था.युवक की बहन का कहना है कि उसका भाई मन लगा कर घर पर परीक्षा कि तयारी कर रहा था. 17 फरवरी सिपाही भारती की परीक्षा दी थी और लड़की के भाई की परीक्षा काफी अच्छी गई थी और वह काफी खुश था . लेकिन परीक्षा रद्द होने के कारण युवक को झटका लगा और वह यह बर्दाश नही कर पाया.
यह भी पढ़े – अग्नि वीर भर्ती में कई नियमों में हुए बदलाव , जानिए कैसे करें आवेदन , पढिए पूरी खबर
युवक ने BTC कर रखा था. टीचर भर्ती की राह देख रहा था. इसी बीच यूपी पुलिस की भर्ती आई तो खूब महेनत कर उसकी परीक्षा दी थी. मगर मगर ये परीक्षा ही रद्द हो गई. इन सब चीजों से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम रजनीश है. 25 साल का रजनीश मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला था. पिछले कुछ समय से वह लखनऊ के थाना PGI थाना क्षेत्र में बहन पिंकी के घर में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहा था. घटना के दिन घर वालों के साथ बैठकर खाना खाने के बाद रजनीश तीसरी मंजिल पर पहुंचकर कमरे में सोने चला गया.