हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के खन्नानगर में यूट्यूबर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने बुधवार को अपने साथियों के साथ एक युवक के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि युवक ने सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके चलते यह विवाद गहराया।
घटना के दौरान स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने के लिए चौकी ले आई। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर की गई गलत टिप्पणियों को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसे घंटों की बातचीत के बाद सुलझा लिया गया। दोनों ने आपसी समझौते पर सहमति जताई।
गौरतलब है कि अरमान मलिक ने इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में भी केस दर्ज कराया हुआ है। सोशल मीडिया विवाद के चलते यह मामला अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढें- Dehradun: दो युवकों से PWD में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी, फर्जी ओएनजीसी नियुक्ति पत्र थमाया