हरिपुर कला क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में एक हाथी ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, सोनू थापा, जो वार्ड नंबर 7 का निवासी है, अपने तीन साथियों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में टहल रहा था, तभी अचानक पीछे से आए एक हाथी ने सोनू को अपनी सूंड में उठाकर जमीन पर पटक दिया। घटना के बाद उसके तीन साथी भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।घायल सोनू को 108 एम्बुलेंस की सहायता से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस अप्रत्याशित हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया और कर्मचारियों का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई दिनों से हाथी रिहायशी क्षेत्र में घुस रहा है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को बार-बार सूचित किया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

यह भी पढें- Haridwar:केंद्रीय विद्यालय भेल रानीपुर के प्रिंसिपल रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Share.
Leave A Reply