Demo

पंतनगर के जीबी पंत कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय में पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार को छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी (अध्यक्ष: डॉ. सुनीता टी पांडेय) को मामले की विस्तृत जांच का जिम्मा सौंपा गया है, जो सात दिनों में अपनी रिपोर्ट कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को प्रस्तुत करेगी।26 जुलाई को कृषि महाविद्यालय के पादप रोग विज्ञान विभाग और माॅलीक्यूलर बायोलाॅजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग विभाग की एमएससी द्वितीय वर्ष की कुछ छात्राओं ने डॉ. सत्य कुमार पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे।

यह भी पढें- उत्तराखंड में स्ट्रीट चिल्ड्रेन के पुनर्वास के लिए नई नीति तैयार, 10,000 बच्चों को मिलेगा नया जीवन, कैबिनेट में जल्द होगी मंजूरी

इसके बाद कुलपति की संस्तुति पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में, उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार से संबद्ध रखा जाएगा और वित्तीय नियमों के तहत जीवन निर्वहन भत्ता प्रदान किया जाएगा।डॉ. सत्य कुमार ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके विभाग में दर्जनों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और लैब में स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं।

Share.
Leave A Reply