Uttarakhand में Weather Department के पूर्वानुमान के मुताबिक बताया जा रहा है की आज Dehradun, Tehri, Pauri and Nainital, Champawat districts में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

वही, Weather Department का कहना है कि 12 July को Dehradun, Tehri, Pauri and Nainital, Champawat और 13 July को Pauri, Nainital, Bageshwar, Pithoragarh District में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े- Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल की कीमतों में फिर से आया उछाल, जानिए Petrol-Diesel के rate पर क्‍या हुआ असर?

बता दे की लिहाजा इन जिलों में दोनों तीन Yellow Alert जारी किया गया है, जबकि 14 July को Uttarkashi, Rudraprayag, Chamoli, Bageshwar और Pithoragarh में कही कहीं बौछारों के साथ अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है।

Share.
Leave A Reply