मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड में ठंड का असर बढ़ने वाला है। पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड का प्रभाव और बढ़ेगा।
बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आगामी दिनों में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढें- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस