Demo

थाना हाजा पर दिनांक 07-02-2022 को स्थानीय निवासी वादी द्वारा थाना सेलाकुई पर अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के घर से गुमशुदा होने के संबंध में तहरीर दी गई थी जिस पर उक्त तिथि पर थाना सेलाकुई पर अपहरण की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था विवेचना के मध्य प्रकाश में आया कि वादी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त अख्तर हुसैन पुत्र असगर अली निवासी जलालपुर कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार भगा कर ले गया है जिस पर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा उपरोक्त अपहर्ता की तलाश करते हुए लोकेशन के आधार पर अपहर्ता को दिनांक 24 फरवरी 2022 को पूना महाराष्ट्र से बरामद किया गया था लेकिन अभियुक्त अख्तर हुसैन फरार हो गया था अपहर्ता को बरामद कर सेलाकुई लाकर अपहर्ता का मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए और अपहर्ता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 366/376 भादवी एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई और अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त अपने मूल पते व संभावित स्थानों से फरार चल रहा था!

वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश -निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा टीम का गठन किया गया एवं गठित टीम को प्राप्त आदेश – निर्देशों से अवगत कराया गया ।

यह भी पढ़े -डे बोर्डिंग स्कूल के शिक्षक में हुई डेंगू की पुष्टि, कोरोना के बाद अब डेंगू का अटैक


उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा अभियोग मे वांछित फरार अभियुक्त अख्तर हुसैन को उसके हाल निवास जमनपुर से आज दिनांक 29-07-22 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 नाम पता अभियुक्त

अख्तर हुसैन पुत्र असगर अली निवासी ग्राम जलालपुर थाना कुचियाकोट जिला गोपालगंज बिहॎर उम्र 19 वर्ष

  पुलिस टीम 


(1) Lsi. आरती कलूडा
(2) का. सुनील पुण्डीर थाना सेलाकुई
(3) का. जितेन्दर कुमार एस. ओ. जी. ग्रामीण

Share.
Leave A Reply