Demo

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 31 अगस्त से अपने दो दिवसीय देहरादून दौरे पर रहेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यातायात की विस्तृत योजना जारी की गई है। वह 31 अगस्त को दोपहर तीन बजकर 25 मिनट पर जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद तीन बजकर 55 मिनट पर वह पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहाँ वह शाम चार बजे से पांच बजे तक रहेंगे।

कार्यक्रम के पश्चात, उपराष्ट्रपति पांच बजकर 20 मिनट पर राजभवन पहुंचेंगे, जहाँ वह रात्रि विश्राम करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन, 1 सितंबर को, उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का दौरा करेंगे और उसके बाद ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे। इस महत्वपूर्ण दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है।

यह भी पढें- देहरादून:श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में किया फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

Share.

Leave A Reply