Demo

मंगलवार सुबह उत्तरकाशी के नौगांव में एक दर्दनाक हादसे में पिता और उनकी चार वर्षीय बेटी की जान चली गई, जिससे परिवार में मातम छा गया है। देहरादून मोटर मार्ग पर एक बस की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घटना उस समय हुई जब नौगांव से देहरादून जा रही बस से टकराने के बाद बच्ची बाइक से गिरकर बस के टायर के नीचे आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल चला रहे पिता मोड़ पर टर्न लेते वक्त बस के पिछले हिस्से से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची छिटक कर बस के टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

इस हादसे में पिता-पुत्री दोनों ने अपनी जान गंवा दी, और हादसे के बाद से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढें- देवप्रयाग में ट्रक दुर्घटना: चालक को झपकी आने से ट्रक 80 मीटर गहरी खाई में गिरा

Share.
Leave A Reply