प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने मुखबा और हर्षिल का दौरा किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए गंगोत्री मंदिर और पूरे गांव को फूलों से भव्य रूप से सजाया जाए। इसके लिए मंदिर समिति और ग्राम पंचायत के साथ तालमेल बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पर्यटन सचिव ने हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा स्थल, बगोरी हेलिपैड, सड़क मार्ग, पार्किंग सुविधाओं और प्रदर्शनी स्थल का भी जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जनसभा स्थल पर सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को प्रमुखता देने पर भी जोर दिया, ताकि क्षेत्रीय कारीगरों और उद्यमियों को बढ़ावा मिल सके।

इसके अतिरिक्त, गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के पूजा-अर्चना और स्वागत से संबंधित तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, सीडीओ एसएल सेमवाल, पीएल शाह, केके जोशी, हरीश पांगती सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें- रुद्रपुर विधायक को ठगने की कोशिश: गृहमंत्री अमित शाह के बेटे के नाम पर 3 करोड़ की मांग

Share.
Leave A Reply